Time & Work 12 Mains Questions

Time & Work 12 Mains Questions

Welcome to Easy Mathematics Math Section Today Easy Mathematics Comes with 12 most important and commonly asked questions of Time and Work which is important for SSC Exam, RRB Exam,Banking Exam

Time & Work 12 Mains Questions

प्रश्न:- A एक काम को 40 दिन में करता है। वह 5 दिन काम करता है और B शेष कार्य को 21 दिन में पूरा किया यदि A और B दोनों मिलकर उस कार्य को करें, तो पूरा करने में कितना समय लगेगा?

हल:- 

प्रश्न:- A, B तथा C मिलकर एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन तीनों ने एक साथ मिलकर कार्य आरंभ किया तथा 4 दिन के पश्चात A काम छोड़ कर चला गया। तत्पश्चात B तथा C ने मिलकर 10 दिन और लेकर उस कार्य को पूरा किया। A अकेला उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता था?
हल:- 


प्रश्न:- A की कार्य-क्षमता B की कार्य-क्षमता की दुगनी हो तथा वह किसी कार्य को B से 2 घंटे कम समय में पूरा करता हो, तो दोनों मिलकर उस कार्य को कितने घंटे में पूरा करेंगे?
हल:- 


प्रश्न:- 2 आदमी और 3 लड़के मिलकर किसी कार्य को 10 दिन में तथा 3 आदमी और 2 लड़के मिलकर उसी कार्य को 8 दिन में पूरा करते हैं। 2 आदमी और 1 लड़का मिलकर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
हल:- 


प्रश्न:- 16 आदमी एक काम को 24 दिनों में पूरा करते हैं। जबकि 48 बच्चे उसी काम को 16 दिनों में करते हैं। 12 आदमियों ने काम करना आरंभ किया और 14 दिनों बाद 12 बच्चे उनके साथ आ गए। तब शेष काम को वे सब मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे?
हल:- 


प्रश्न:- कुछ आदमी किसी काम को 40 दिन में कर सकते हैं। यदि 45 आदमी और होते, तो वही काम 25 दिन में हो जाता आरंभ में कितने आदमी थे?
हल:- 


प्रश्न:- एक ठेकेदार ने किसी कार्य को 38 दिनों में पूरा करने के लिए 30 व्यक्तियों को कार्य पर लगाया। 25 दिनों बाद उसने 5 व्यक्तियों को और नियुक्त कर लिया, जिससे कार्य एक दिन पहले समाप्त हो गया। तो बताएँ कि अगर वह अतिरिक्त व्यक्ति को इस कार्य में नियुक्त नहीं करता, तो कितने दिन बाद वह इस कार्य को समाप्त कर पाता?
हल:- 


प्रश्न:- 180 दिनों में किसी कार्य को समाप्त करने के लिए 100 व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता है। 60 दिनों बाद देखा जाता है कि अब तक कार्य का 1/5 भाग ही पूरा हो सका है। तो बताएँ कि निश्चित अवधि में कार्य को पूरा करने के लिए कितनी अतिरिक्त व्यक्तियों को नियुक्त करना पड़ेगा?
हल:- 

प्रश्न:- यदि 12 पुरुष एक निर्माण कार्य में लगाए जाएँ, तो उसे 8 घंटे प्रतिदिन काम करके 5 दिन में पूरा किया जा सकता है, किन्तु 12 पुरुषों में से कुछ ही उपलब्ध हों तथा उनमें से प्रत्येक ने प्रतिदिन 12 घंटे काम किया तब काम 8 दिन में पूरा किया जा सकता है। निर्माण कार्य कितनी पुरुषों ने किया?
हल:- 


प्रश्न:- एक व्यक्ति को 30 दिनों के लिए किसी कार्य पर इस शर्त पर रखा गया कि वह जिस दिन कार्य करेगा, उस दिन के बदले उसे ₹10 पारिश्रमिक दी जाएगी, लेकिन जिस भी दिन वह कार्य नहीं करेगा, उस दिन के लिए उसे ₹2 हर्जाना देना होगा। अगर महीना के अंत में उसे ₹216 प्राप्त होते हैं, तो बताएँ कि वह कितने दिनों तक कार्य से अनुपस्थित रहा?
हल:- 


प्रश्न:- A और B नहीं किसी कार्य को करने का 4500रुपये में ठेका लिया। A अकेला इस कार्य को 8 दिन में तथा B अकेला इस कार्य को 12 दिन में कर सकता है। C की सहायता से उन्होंने यह कार्य 4 दिन में पूरा कर लिया। तब ठेके की धनराशि में C का भाग है-
हल:- 


प्रश्न:- दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले एक कर्मचारी को 30 दिन की अवधि के लिए 1700 रुपये दिए, गए इस अवधि में वह 4 दिन अनुपस्थित रहा तथा अनुपस्थिति के कारण ₹15 प्रतिदिन अनुपस्थिति का दण्ड इसको मिला। उसको सिर्फ 18 दिन का पूरा वेतन मिला, क्योंकि वह अन्य दिनों देर से आया जिस दिन देर से आया उस दिन का आधा वेतन मिला। यदि वह ना तो देर से और ना ही अनुपस्थित रहता तो उसको कुल कितना वेतन मिलता?
हल:- 

I Hope You Like My Post " Time & Work 12 Mains Questions" Thanks!

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.