चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।Difference Between CI and SI


चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न

उन सभी छात्रों जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे- SSCCGL, SSC Assistant Grade, SSC Income Tax Officer, CPO, Railway, LIC, BANK PO & Clerk, CSAT, CAT, JSSC, BSSC आदि की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी पाठकों के लिए Easy Mathematics अपने इस पोस्ट में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह के कर आया है। आप Easy Mathematics के पोस्ट "चक्रवृद्धिऔर साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न" को पढ़े और अपनी तैयारियों का आकलन करें।
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।
Difference Between CI & SI

चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।Difference Between CI and SI

1. यदि छः महीने बाद जोड़े जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का एक वर्ष का अंतर 12% वार्षिक की दर से 36 रुपए हो तो वह राशि कितनी है?
(a) 13,000 रुपए
(b) 15,000 रुपए
(c) 10,000 रुपए
(d) 12,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

2. यदि किसी धनराशि पर 3 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अंतर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 36.60 रुपए हो, तो वह धनराशि क्या है?
(a) 4200 रुपए
(b) 4800 रुपए
(c) 4400 रुपए
(d) 4600 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

3. वह धनराशि क्या होगा जिस पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर रुपए है। जबकि ब्याज प्रति वर्ष संयोजित होता है?
(a) 625 रुपए
(b) 650 रुपए
(c) 675 रुपए
(d) 600 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

4. ब्याज की किस वार्षिक दर से किसी धनराशि का 1 वर्ष का साधारण ब्याज 260 रुपए तथा उसी धनराशि का 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 540.80 रुपए है?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 5%
(d) 8%
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

5. किसी राशि पर अर्धवार्षिक रूप से देय 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और उसी राशि पर 1 वर्ष के साधारण ब्याज का अंतर 180 रुपए था यदि उन दोनों स्थितियों में ब्याज की दर 10% रही हो तो मूल राशि कितनी थी?
(a) 65,000 रुपए
(b) 72,000 रुपए
(c) 75,000 रुपए
(d) 85,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

6. जिस धनराशि पर 8% वार्षिक दर से 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर रुपए के बराबर हो तो वह धनराशि क्या है?
(a) 1050 रुपए
(b) 1150 रुपए
(c) 1250 रुपए
(d) 1350 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

7. 1000 रुपए की धनराशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर क्या होगा?
(a) 2.50 रुपए
(b) 4.50 रुपए
(c) 3.50 रुपए
(d) 1.50 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

8. राम ने 5000 रुपए 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए जमा किया। यदि राम को अर्धवार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिले तो उसे अपने खाते में कितनी राशि ब्याज के रूप में अधिक मिलेगी?
(a) 60.50 रुपए
(b) 77.53 रुपए
(c) 92.65 रुपए
(d) 82.65 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

9. यदि किसी निश्चित धनराशि पर 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 102 रुपए हो तो उसी दर पर 2 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 75 रुपए
(b) 50 रुपए
(c) 85 रुपए
(d) 100 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

10. कोई धनराशि 8% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्षों में 2916 रुपए हो जाती है। तो उसी धनराशि पर 9% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3 वर्षों मे कितना ब्याज प्राप्त होगा?
(a) 700 रुपए
(b) 675 रुपए
(c) 650 रुपए
(d) 625 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

11. वह धन राशि क्या होगी जिस पर अर्धवार्षिक जोड़े गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का 10% ब्याज दर पर 1.5 वर्षों का अंतर 244 रुपए होगा?
(a) 32,000 रुपए
(b) 30,000 रुपए
(c) 36,000 रुपए
(d) 34,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

12. राम ने 4% वार्षिक ब्याज की दर से कुछ धन उधार लिया और वह ब्याज वर्ष के अंत में देता था। उसने वह धन 6% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से श्याम को उधार दे दिया तथा वह ब्याज हर छमाही जोड़ता था। इस प्रकार राम को हर वर्ष 104.50 रुपए का लाभ होता था। राम ने कितना धन उधार लिया था?
(a) 13,000 रुपए
(b) 10,000 रुपए
(c) 6000 रुपए
(d) 5000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

13. विकास कुछ धनराशि 3% वार्षिक साधारण ब्याज पर उधार लेता है। और उस धनराशि को अर्धवार्षिक संयोजित 6% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर अमित को उधार दे देता है। यदि 1 वर्ष में विकास को 618 रुपए का लाभ हुआ हो, तो विकास के द्वारा उधार ली गई धनराशि क्या थी?
(a) 13,000 रुपए
(b) 18,000 रुपए
(c) 20,000 रुपए
(d) 24,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

14. किसी निश्चित धन पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 832 रुपए तथा इतनी ही अवधि का साधारण ब्याज 800 रुपए है। तो इसी धन पर इसी दर से 3 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज में क्या अंतर होगा?
(a) 98.56 रुपए
(b) 75.25 रुपए
(c) 50.75 रुपए
(d) 120 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

15. एक निश्चित धनराशि पर 2 वर्ष में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज का अंतर 160 रुपए है। यदि 2 वर्ष में साधारण ब्याज 2880 रुपए प्राप्त होता है, तो ब्याज की दर क्या है?
(a) 100/9
(b) 100/11
(c) 12
(d) 8
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

16. 4,000 रुपए पर 3 साल में 5% वार्षिक ब्याज की दर से प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में क्या अंतर होगा?
(a) 40 रुपए
(b) 60.25 रुपए
(c) 30.50 रुपए
(d) 40.50 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

17. राहुल ने 4,000 रुपए 5% वार्षिक ब्याज की दर से उधार लिए जबकि ब्याज प्रति वर्ष संयोजित किया जाता है। 2 वर्ष बाद राहुल ने 2210 रुपए वापस कर दिए और उसके 2 वर्ष बाद राहुल ने शेष राशि ब्याज सहित चुका दी। तो राहुल के द्वारा दिया गया कुल ब्याज की राशि कितनी थी?
(a) 640.50 रुपए
(b) 635.50 रुपए
(c) 653.50 रुपए
(d) 630.50 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

18. एक व्यक्ति ने 1,10,000 रुपए निकालकर बैंक में अपना खाता बंद कर देता है 1 वर्ष पहले उसने अपने खाता से 65,000 रुपए निकाले थे। 2 वर्ष पहले उसने अपने खाते से 1,25,000 रुपए निकाले थे। यदि वार्षिक ब्याज की दर 10% हो तथा ब्याज प्रति वर्ष संयोजित हो तो 3 वर्ष पहले उसने खाता खोलते समय बैंक में कितना धन जमा किया था?
(a) 150000 रुपए
(b) 250000 रुपए
(c) 200000 रुपए
(d) 160000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

19. वह धनराशि ज्ञात करें जिस पर 10% वार्षिक ब्याज की दर से 4 वर्ष के चकवृद्धि तथा साधारण ब्याजों का अंतर 1282 रुपए है-
(a) 13,000 रुपए
(b) 15,000 रुपए
(c) 20,000 रुपए
(d) 18,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

20. किसी निश्चित धनराशि का 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 80 रुपए है। तो उसी धनराशि का उतने ही समयावधि के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) 82.40 रुपए
(b) 80.60 रुपए
(c) 75.60 रुपए
(d) 81.60 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।

21. वह धनराशि क्या होगी जिस पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर 122 रुपए आता है?
(a) 16,000 रुपए
(b) 18,000 रुपए
(c) 20,000 रुपए
(d) 24,000 रुपए
चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के अंतर पर आधारित प्रश्न।


Question For Reader

Q. 10,000 रुपए की धनराशि एक निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्षों में 12,100 रुपए हो जाती है। तो उसी धनराशि की उसी दर से 4 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर क्या होगा?
(a) 651 रुपए
(b) 641 रुपए
(c) 621 रुपए
(d) 625 रुपए


1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.