Ratio and Praportion 10 Basic questions in hindi | For SSC, IBPS-Easy Mathematics

Ratio and Praportion 10 Basic questions in hindi | For SSC, IBPS

प्रिय पाठक आप सभी का Easy Mathematics के Ratio and Praportion सेक्शन में स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य ज्ञान रिजनिंग करंट अफेयर्स के साथ-साथ Math सेक्शन पर भी प्रतियोगियों का पकड़ होना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।

    Ratio and Praportion

    जिससे वह मैथ के प्रश्नों को कम समय में आसानी से हल कर सके, अतः इसी को ध्यान में रखते हुए Easy Mathematics अपने इस ब्लॉग पोस्ट में उन सभी प्रतियोगियों जो SSC ( Clerk Grade, Tax Assistant, Section officer, CPO, Income Tax, CGL ), Bank PO/Clerk, RRB, LIC, M.B.A, CPF आदि परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं।

    उन सभी के लिए Ratio and Praportion से संबंधित Basic questions part1 को ट्रिक्स द्वारा कम समय में हल करने का तरीका लेकर आया है।अतः आप Easy Mathematics के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें और इसी तरह के परीक्षाेपयोगी तथ्यों के लिए हमारे ब्लॉग Easy Mathematics को फॉलो करें।

    What is Ratio and Praportion | अनुपात तथा समानुपात क्या है? 

    अनुपात ( Ratio ):-

    जब दो या दो से अधिक वस्तुओं को अलग-अलग मात्रा में मिलाया जाता है, तो उसे अनुपात कहते हैं

    उदाहरण के लिए एक बर्तन में 5 लीटर दूध के साथ 3 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो हम कह सकते हैं कि उस बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 है।

    समानुपात ( Praportion ):-

    जब दो अनुपात आपस में बराबर हैं तो उसे समानुपात कहा जाता है।

    उदाहरण के लिए a : b = c : d को a : b : : c : d लिखा जाता है।

    समानुपात ( Praportion ) को : : के द्वारा व्यक्त किया जाता है।

    मध्यानुपाती:-

    दो संख्याओं का मध्यानुपाती उन संख्याओं के गुणनफल के वर्गमूल के बराबर होता है।

    1. चार संख्या 2 : 3 : 4 : 5 के अनुपात  में हैं। उन सभी संख्याओं का योग 42 है, तो पहली और चौथी संख्या में कितना अंतर है?


    (a) 7
    (b) 9
    (c) 11
    (d) 15


    Ratio and Praportion


    2. यदि A तथा B का अनुपात 2 : 3, B तथा C का अनुपात  4 : 5 और C तथा D का अनुपात  7 : 8 हो, तो A तथा D का अनुपात क्या है?

    (a) 3 : 7
    (b) 7 : 3
    (c) 7 : 15
    (d) 15 : 7


    Ratio and Praportion


    3. तीन व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए पैदल चलते हैं। उनकी चालों का अनुपात 5 : 4 : 3 हो, तो उनके द्वारा दूसरे स्थान पर पहुंचने में लेने वाले समय का अनुपात क्या होगा?

    (a) 15 : 20 : 12
    (b) 15 : 18 : 16
    (c) 12 : 15 : 20
    (d) 13 : 15 : 10


    Ratio and Praportion


    4. यदि 13A = 7B = 39C हो, तो A, B और C का अनुपात क्या होगा?

    (a) 1 : 7 : 3
    (b) 13 : 7 : 39
    (c) 3 : 4 : 6
    (d) 21 : 39 : 7


    Ratio and Praportion


    Also Read:- Profit and Loss questions Tricks in Hindi for SSC, Bank PO/Clerk

    5. एक पंखा तथा एक घड़ी के मूल्य 7 : 5 के अनुपात मे हैं। तदनुसार यदि पंखा की कीमत घड़ी की कीमत से 800 रुपए अधिक हो तो पंखे का मूल्य क्या होगा?

    (a) 1600 रुपए
    (b) 2000 रुपए
    (c) 2800 रुपए
    (d) 1200 रुपए


    Ratio and Praportion


    6. 801 रुपए को A, B तथा C मे इस प्रकार वितरित किया जाना है कि उनको मिलने वाली राशि 3 : 4 : 2 के अनुपात में हो। तो A को मिलने वाले राशि क्या है?

    (a) 356 रुपए
    (b) 376 रुपए
    (c) 267 रुपए
    (d) 188 रुपए


    Ratio and Praportion


    7. A, B और C के बीच 7000 रुपए को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और B को प्राप्त होने वाली राशि का अनुपात  2 : 3 है ।और B तथा C को प्राप्त होने वाले राशि का अनुपात 4 : 5 है ।तो A, B तथा C प्रत्येक को मिलने वाली राशि क्या होगी?

    (a) 2500,1500,3000
    (b) 1600,2400,3500
    (c) 2900,2500,1700
    (d) 3100,2800,1900


    Ratio and Praportion


    8. दो थैलों A तथा B मैं टॉफीयों की संख्या का अनुपात 2 : 3 है। B थैले से 5 टॉफियां निकाल कर A थैले में डाल दी गई। जिससे अब दोनों थैले में टॉफीयों की संख्या बराबर हो गई। यह प्रक्रिया करने के बाद प्रत्येक थैले में टॉफीयों की संख्या क्या है?

    (a) 15
    (b) 25
    (c) 35
    (d) 40


    Ratio and Praportion


    9. किसी विद्यालय में लड़के तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात 4 : 5 है। इसमें यदि 55 लड़के विद्यालय छोड़ दें और 55 लड़कियां विद्यालय में आ जाएं तो इनका अनुपात 3 : 5 हो जाता है। तो प्रारंभ में विद्यालय में लड़कों की संख्या कितनी थी?

    (a) 495
    (b) 297
    (c) 352
    (d) 440


    ratio and praportion


    10. 15 तथा 45 के तृतीयानुपाती तथा 9 एवं 81 के मध्यानुपाती का अनुपात क्या है?

    (a) 15 : 3
    (b) 45 : 7
    (c) 9 : 4
    (d) 25 : 12


    Ratio and Praportion

    I Hope You Like Easy Mathematics Post "Ratio and Praportion 10 Basic questions in hindi | For SSC, IBPS". Thanks! 


    कोई टिप्पणी नहीं:

    Blogger द्वारा संचालित.