Today Latest National and International News


Today Latest National and International News

Welcome to Easy Mathematics News Section, In this Post we present 29-30 April 2020 Latest National and International News which is important for SSC Exam, Banking Exam, UPSC Exam, JSSC Exam

Today Latest National and International News

Today Latest National and International News  

जीवन शक्ति योजना
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने जीवन शक्ति योजनानामक एक नई योजना लांच की है

v  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जीवन शक्ति योजना नामक एक नई योजना लांच की है.
v  इस योजना का उद्देश्य शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी आजीविका बनाए रखने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
v  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के बाद उन्हें मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस


v  अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत 29 अप्रैल 1982 से हुई.
v  यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया.
v  एक महान रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में यह दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए त्वरित परीक्षण किट का भारत में ही मई महीने के अंत तक निर्माण शुरु हो जाएगा

v  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इसी साल देश में कोरोना संक्रमण की परीक्षण क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक पहुंचाने के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा.
v  मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक डॉ हर्षवर्धन ने इस दिशा में वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश में आगामी मई के अंत तक स्वदेशी तकनीक पर आधारित त्वरित परीक्षण एंटीबॉडी किट और आरटीपीएस किट का निर्माण शुरु हो जाएगा.
v  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने समीक्षा के दौरान कहा कि स्वदेशी रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीएस डायग्नोस्टिक किट बनाने के मामले में मई 2020 तक हमारा देश आत्मनिर्भर हो जाएगा.

मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 0.2 फीसदी कर दिया है

v  मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 0.2 फीसदी कर दिया है,
v  जबकि मार्च में उसने 2.5 फीसदी वृद्धि दर रहने की उम्मीद जताई थी.
v  हालांकि, मूडीज़ ने 2021 में वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
v  वहीं, मूडीज़ ने कहा कि साल 2020 में चीन की वृद्धि दर 1 फीसदी रह सकती है.

यमन देश ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा

v  यमन देश के सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल’ (Southern Transitional Council) अलगाववादी समूह ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा
v  सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल ने अपनी सेनाओं को दक्षिणी बंदरगाह अदनके लिये रवाना किया है.
v  सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख समूहों में से एक है जो हूतीविद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है.
v  सऊदी अरब के नेतृत्त्व वाले गठबंधन ने COVID-19 महामारी के चलते संयुक्त राष्ट्र की पहल पर एक तरफ  युद्ध विराम की घोषणा की थी तथा उसे पुन: एक महीने के लिये और बढ़ा दिया लेकिन हूती विद्रोहियों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया और हिंसा जारी रखी है.

केंद्र सरकार ने औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत बैंकिंग उद्योग को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किया है

v  केंद्र सरकार द्वारा की गई इस घोषणा का अर्थ है कि अधिनियम लागू रहने की अवधि तक बैंकिंग उद्योग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा कोई हड़ताल आयोजित नहीं की जाएगी.
v  यह निर्णय श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के मद्देनज़र लिया गया है.
v  कोरोनावायरस के कारण लागू किये गए लॉकडाउन के प्रभावस्वरूप, भारत की आर्थिक गतिविधियाँ काफी अधिक प्रभावित हुई हैं.
v  बैंकिंग उद्योग को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित करने का प्रमुख उद्देश्य COVID-19 महामारी के फलस्वरूप आर्थिक संकट का सामना कर रहे ग्राहकों को सुरक्षा एवं बेहतर सेवा प्रदान करना है.

केंद्र सरकार ने बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण होने से मौत होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है

v  केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड- 19 के कारण मृत्यू होने पर मुआवजे की यह घोषणा 30 सितंबर 2020 तक के लिए है.
v  उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
v  जहाजरानी मंत्रालय ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि बंदरगाह द्वारा सीधे अनुबंध पर रखे गये और अन्य ठेका कर्मचारी सहित सभी बंदरगाह कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.
v  मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि सभी प्रमुख बंदरगाह कोरोना वायरस संक्रमण से किसी कर्मचारी की मौत होने की स्थिति में उनके कानूनी वारिस को मुआवजा अथवा अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएंगे.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत देश को लगभग 11,370 करोड़ रुपये ऋण देने को मंज़ूरी दे दी है

v  इस लोन का इस्तेमाल संक्रमण पर काबू पाने, इसे फैलने से रोकने के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
v  एडीबी के प्रेजिडेंट मासत्सुगु असाकावा ने कहा कि वह इस अप्रत्याशित चुनौती से निपटने में पूरी तरह भारत सरकार के साथ हैं.
v  कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है. देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 29,435 मामले आ चुके हैं.

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी

v  भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी.
v  भारतीय मुक्केबाजी महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका था. लिहाजा, अब वो इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर पाएगा.
v  अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने साल 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन. वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित थे
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन


v  इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है.
v  साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.
v  इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे.
v  अभिनेता इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे.
v  हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी.

आईआईटी गुवाहाटी और अहमदाबाद की दवा कंपनियां मिलकर बनायेंगी टीका
आईआईटी गुवाहाटी और अहमदाबाद की दवा कंपनियां मिलकर बनायेंगी टीका

v  अहमदाबाद की दवा कंपनी स्टॉप बायोसाइंस ने कोरोनावायरस का टीका विकसित करने के लिए आईआईटी-गुवाहाटी के साथ गठजोड़ किया है.
v  कंपनी ने बताया कि दोनों संगठनों के बीच इसके लिए 15 अप्रैल को एक समझौता हुआ है.
v  कंपनी ने कहा कि यह टीका ‘रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस’ आधारित होगा.
v  रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए टीका के रूप में उपयोग किया जाता है।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में चिंपांजी के कोल्ड वायरस का बंदरों पर ट्रायल सफल

v  कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को सफलता मिली है.
v  चिंपांजी की कोल्ड वायरस का बंदरों पर ट्रायल सफल रहा है.
v  वैक्सीन पर काम कर रहे यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टिट्यूट का कहना है कि सितंबर तक वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी.
v  इस दावे के पीछे वही तकनीक है, जिसका इस्तेमाल वैज्ञानिकों ने मर्स और इबोला जैसी महामारी ने किया था.
v  वैक्सीन तैयार करने में चिंपांजी से मिले एडिनोवायरस ChAdOx1 का इस्तेमाल किया जा रहा है.
v  वैक्सीन टीम की हेड सारा गिलबर्ट का कहना है कि यह वैक्सीन 80% काम करेगी।

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की दर काफी कम
भारत में कोरोना वायरस

v  कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 31.51 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.18 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
v  बेल्जियम में इस महामारी से मरने वालों की दर 15.3% है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है.
v  वहीं भारत में कोरोना से डेथ रेट 3.17% है. विश्व के विकसित देशों की तुलना में भारत का डेथ रेट काफी कम है।


थॉमस और उबेर कप फिर से स्थगित, अब अक्टूबर में
थॉमस और उबेर कप फाइनल

v  थॉमस और उबेर कप फाइनल को बुधवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया
v  अब इन दोनों वैश्विक टीम चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में करने का फैसला किया है.
v  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 24 मई के बीच होना था लेकिन विश्व भर में फैली महामारी के कारण 20 मार्च को इन्हें 15 से 23 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया था।

I Hope You Like My PostToday Latest National and International News" Thanks! 


कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.