Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020
Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020
Easy Mathematics के current
affairs section में आप सभी का स्वागत है. इस
पोस्ट में Daily Current Affairs के 10
questions with detail explanation प्रस्तुत किया
जा रहा है. जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं SSC,
Banking, RRB, आदि के लिये महत्वपूर्ण है. अतः आप हमरे इस post Today
Current Affairs questions and answers| 2 May 2020 को पढ़
सकते हैं.
Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020
1.हाल ही में किस राज्य ने डीजल, पेट्रोल और मोटर स्पिरिट के
लिए कोविड-19 उपकर (Cess)
लगाने की योजना शुरू की है?
- नागालैंड
व्याख्या:-
- कोरोना से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोविड 19 सेस लगाया गया है.
- कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से नागालैंड सरकार की आमदनी प्रभावित हुई है.
- राजस्व में आई इस कमी की पूर्ति के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उपकर लगाने का फैसला किया है.
- कोरोना संकट के बीच नागालैंड सराकर ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) लगाया है.
- प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.
Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020
2.अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International
Labour Day) निम्न
में से किस दिन मनाया जाता है?
- 01 मई
व्याख्या:-
- भारत ही नहीं विश्व के लगभग 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है.
- इसे 'मई दिवस' के नाम से भी जाना जाता है.
- यह अंतरराष्ट्रीय श्रम संघों को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.
- अंतरराष्ट्रीय मज़दूर (International Labour Day) दिवस मनाने की शुरूआत 01 मई 1886 से मानी जाती है जब अमरीका की मज़दूर यूनियनों नें काम का समय 8 घंटे से ज़्यादा न रखे जाने के लिए हड़ताल की थी.
- भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 01 मई 1923 में हुई थी.
Current Affairs questions and answers in hindi
3.अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल
डेवलपमेंट' के ज़रिए
किस देश को और 23 करोड़
रुपये देने की घोषणा की है?
-भारत
व्याख्या:-
- अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट' (USAID) के ज़रिए भारत को और 23 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
- इससे पहले अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 64 देशों को लगभग 1,302 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है जिसमें से भारत को करीब 22 करोड़ रुपये मिलने थे.
Today Current Affairs in Hindi
4.हाल ही में किस संस्था द्वारा जारी की गई एक
रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 के कारण वर्तमान में विश्व की आधी श्रमिक आबादी के लिये अपनी आजीविका
खोने का खतरा बन गया है?
- अंतरराष्ट्रीय
श्रमिक संगठन
व्याख्या:-
- वर्तमान में विश्व की कुल श्रमिक आबादी (लगभग 3.3 बिलियन) में से लगभग 2 बिलियन श्रमिक असंगठित क्षेत्र (Informal Sector) में कार्य करते हैं.
- COVID-19 की शुरुआत के पहले महीने में ही इन श्रमिकों की मज़दूरी में 60 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी और वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में लगभग 1.6 बिलियन श्रमिकों के लिये अपनी आजीविका खोने की स्थिति बन गई है.
- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) प्रमुख के अनुसार, यह आँकड़े दर्शाते हैं कि वर्तमान में वैश्विक बेरोज़गारी संकट और इसके दुष्परिणाम ILO द्वारा तीन सप्ताह पहले जारी किये गए अनुमान से भी अधिक गहराते जा रहे हैं.
Important Current Affairs questions and answers of 2 May 2020
5.हाल ही में किस देश को 2021
विश्व मुक्केबाजी
चैंपियनशिप की मेजबानी दी गयी?
- सर्बिया
व्याख्या:-
- साल 2021 में प्रस्तावित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप अब हिंदुस्तान की जगह सर्बिया में होगा, क्योंकि भारतीय फेडरेशन मेजबानी राशि अदा करने में असफल रहा, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ को 2017 में किया गया करार तोड़ना पड़ा.
Latest Current Affairs of 2 May 2020 questions and answers|
6.किस राज्य सरकार ने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों
की खरीद पर सालभर के लिए बैन लगाया?
- हरियाणा
व्याख्या:-
- हरियाणा कैबिनेट ने लॉकडाउन के बीच बसों, ऐम्बुलेंस, अग्निशमन वाहनों जैसे आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर कार व जीप समेत सभी नए वाहनों की खरीद पर मौजूदा वित्त वर्ष में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
- राज्य सरकार ने बताया कि अगर नई कार या जीप की सख्त ज़रूरत पड़ती है तो वाहनों की आउटसोर्सिंग/हायरिंग की जाएगी.
- यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
7.हाल ही में किस देश ने लेबनानी समूह हिज़बुल्लाह
की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है?
- जर्मनी
व्याख्या:-
- जर्मनी ने लेबनानी समूह हिज़बुल्लाह की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है
- पुलिस ने कई शहरों में मस्जिद की संस्थाओं पर रेड की. बकौल जर्मन सरकार, "हिज़बुल्लाह की गतिविधियां आपराधिक कानून का उल्लंघन करती हैं."
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका व इज़रायल ने ईरान समर्थित इस समूह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
8.एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे
भारत के किस महान पूर्व फुटबॉलर का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया?
- चुन्नी
गोस्वामी
व्याख्या:-
- क्रिकेट के माहिर और महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से कोलकाता में निधन हो गया.
- वह 82 वर्ष के थे. गोस्वामी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने अपने राज्य के लिए फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में नुमाइंदगी की थी.
- गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे.
- बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे. उनकी दोनों खेलों पर जबरदस्त पकड़ थी.
Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020
9.हाल ही में किये गए अध्ययन के अनुसार, निम्न में से किस नदी पर
चीन द्वारा बनाए गए बांधों के कारण अनुप्रवाह देशों में सूखे की स्थिति देखी गई?
- मेकांग
नदी
व्याख्या:-
- यह अध्ययन बैंकॉक में 'सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनरशिप' और ‘लोअर मेकांग इनिशिएटिव’ द्वारा प्रकाशित किया गया था.
- इस अध्ययन को अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है.
- अध्ययन में कहा गया है कि साल 2012 से मेकांग नदी पर बनाए गए 6 बांधों के कारण नदी का प्राकृतिक प्रवाह प्रभावित हुआ है तथा इससे अनुप्रवाह क्षेत्रों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई.
- मेकांग नदी चीन से निकलकर म्यांमार, लाओस, थाईलैंड, कंबोडिया और वियतनाम तक बहती है.
10.बजट पारदर्शिता और जवाबदेही (budget
transparency and accountability) में भारत को कितने स्थान पर रखा गया है?
- 53
व्याख्या:-
- यह बजट पारदर्शिता के स्तर को 0-100 के पैमाने पर मापता है.
- इस सूची में न्यूजीलैंड 87 के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर है.
- यह सर्वे अंतर्राष्ट्रीय बजट पार्टनरशिप (IBP) द्वारा संचालित किया गया है.
- इस सूची में भारत को बजट पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में 117 देशों में 53वें स्थान पर रखा गया है.
- इस सर्वेक्षण में भारत की केंद्रीय बजट प्रक्रिया के लिए 100 में से 49 का स्कोर प्रदान किया गया, जबकि वैश्विक औसत 45 है.
- इस सर्वेक्षण में सार्वजनिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए सरकारी वित्त में उच्च स्तर की पारदर्शिता बनाए रखने का सुझाव दिया गया है.
I Hope You Like My Post " Today Current Affairs questions and answers| 2 May 2020 " Thanks!
कोई टिप्पणी नहीं: